फतेहपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, वी०आई०पी०रोड में एक भव्य मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 एवं 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य डा० अंगद सिंह उपस्थिति रहें। जिन्होंने छात्रों को उनके अथक परिश्रम एवं लगन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसेवा आयोग उ०प्र० के सदस्य कल्पराज सिंह द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में मोती लाल नेहरू विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्रोफेसर जी०पी०साहू , विद्या भारती कानपुर प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र, फतेहपुर विभाग के विभाग कार्यवाह ज्ञानेन्द्र सिंह , विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष आनन्द स्वरूप रस्तोगी, प्रबन्धक डा० हरेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहें। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वन्दना के साथ हुआ, विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराया एवं छात्रों की उपलब्ध्यिों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विभिन्न कक्षाओं के 150 से अधिक छात्र/छात्राओं को उनके अकाडिमिक एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। इनमें बोर्ड परीक्षा के टॉपर, विद्यालय स्तर में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राऐं सम्मिलित थे। इसके साथ जेईई एडवान्स, नीट, खेलकूद में एस०जी०एफ०आई० प्रतियोगिता, विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार प्रयोग में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अंगद सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के यह मेधावी छात्र ही हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं, इनकी सफलता न केवल इनके परिवारों के लिए गौरव का विषय है बल्कि पूरे समाज को प्रेरित करती है। समारोह में विद्यालय के शिक्षक गण, अभिभावक गण, शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।