काली शंकर उत्तम हत्याकांड को लेकर निकाला पैदल मार्च

 

फतेहपुर। सरदार सेना के जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह सोनकर एवं सत्येंद्र पटेल उर्फ प्रखर के नेतृत्व में काली शंकर उत्तम हत्याकांड को लेकर पैदल मार्च निकाला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही दलितों की हत्याओं को मुद्दा बनाया गया। इसके साथी काली शंकर उत्तम निवासी लहुरी सराय की हत्या का मुख्य आरोपी अंशु अवस्थी जो की लाठी डंडे से पीट-पीटकर काली शंकर के निर्मम हत्या कर दिया। हत्या आरोपी अंशू अवस्थी की बड़े जद्दोजहद के बाद गिरफ्तारी हो पाई। इन लोगों ने आरोप लगाया कि अंशु अवस्थी का परिवार दबंग किस्म का है। पीड़ित परिजनों के न्याय हेतु सरदार सेना ने पैदल मार्च निकालकर पटेल नगर चौराहे स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवाज बुलंद किया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में रमेश पटेल, ज्ञानेंद्र, गोविंद सिंह, रामलाल पटेल, धर्मेंद्र सिंह पटेल, पीयूष प्रताप सिंह, विवेक कुमार, पुनीत वीर विक्रम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

खिल गये किसानों के चेहरे, जलभराव बना मुसीबत – बारिश से मार्गो पर हुए जलभराव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *