Baran News: राजस्थान के बारां जिले में नेशनल हाईवे-27 (NH-27) पर गजनपुरा गांव के पास शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. लखनऊ से कोटा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार, सड़क पर गड्ढों से बचने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठी और किनारे खड़े एक पिकअप वाहन से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. हादसे में चार युवाओं की जान चली गई. हादसे के तुरंत बाद कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवती ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. चारों मृतक उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गोरखपुर के रहने वाले थे. घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी ओमेंद्र शेखावत ने बताया कि हादसा तब हुआ जब ये सभी युवक-युवती कोटा की ओर जा रहे थे. जैसे ही गाड़ी गजनपुरा के पास पहुंची, ड्राइवर ने सड़क के गड्ढों से बचने की कोशिश की लेकिन तेज रफ्तार के कारण कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पिकअप से भिड़ गई.
मृतकों की पहचान
मृतकों में गोरखपुर निवासी अरीशका मिश्रा (25) के साथ लखनऊ निवासी राहुल कुमार (30) और नमन चतुर्वेदी (25) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि नमन चतुर्वेदी कार चला रहा था. लखनऊ की रहने वाली जया शर्मा (24) हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थीं. उन्हें पहले बारां अस्पताल लाया गया और फिर कोटा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी जान चली गई.
परिजनों को भेजी सूचना
हादसे की जानकारी मिलते ही डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत और कोतवाली थानाधिकारी योगेश चौहान घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने तीन मृतकों के शवों को बारां जिला अस्पताल और जया शर्मा का शव कोटा की मोर्चरी में रखवाया है. सभी मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है. परिजन बारां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
जांच में हुआ खुलासा
बारां में सड़क दुर्घटना में मारे गए युवाओं के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. जांच के अनुसार युवक-युवतियों ने किशनगंज पेट्रोल पंप पर 3200 का पेट्रोल भरवाया था. जहां से वे बिना पैसे दिए भाग निकले थे. इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें दोनों लड़कियां सिगरेट पीती और कार से निकलती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि चारों युवक और युवती नशे की हालत में थे.