बांदा। एक वृक्ष माँ के नाम, अभियान के तहत ऑल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद के द्वारा निर्माणाधीन द लार्ड बुद्धा इंटरनेशनल एकडमी एण्ड रिसर्च सेंटर कोचिंग संस्थान गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क विद्यालय की भूमि कुरसेजा चौकी के सामने तिंदवारी रोड बांदा गोखराही पर संगठन के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को प्रकृति का संरक्षण एवं पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय कोर टीम सदस्य एमएल वर्मा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला कोर्ट बांदा सत्य स्वरूप जी प्रवक्ता जनता इंटर कॉलेज खुरहण्ड डीके वर्मा जी पुष्पेंद्र भास्कर जी प्रमोद कुशवाहा जी प्रवक्ता जीआईसी जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार ‘राजा’ एवं गुमान सिंह प्रधान परसौंडा इत्यादि मौजूद रहे।