Breaking News

विद्युत संविदा कर्मचारियों ने मांगों को लेकर दिया धरना

 

फतेहपुर। मांगों लेकर उ०प्र० पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने मंगलवार को आधिक्षण अभियन्ता कार्यलय में धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज को बुलन्द किया। जिला अध्यक्ष अनिल कश्यप ने बिना कारण हटाये गये लगभण 125 कर्मचारियों को वापस विभाग में रखने पर जोर दिया एवम् कार्य करने के समय पर समय पर सुधार की मांग उठाई। बिना सुरक्षा सामग्री कर्मचारियों से 33 केवी और 11 केवी की नंगी तारों पर काम करवाये जाने का विरोध किया। जनपद में सैकड़ों कर्मचारी ऐसे हैं जिनका कार्य करने के बाद भी वेतन काट दिया गया है। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान न होने तक कार्य बाहिष्कार चलता रहेगा। धरने में जयप्रकाश शुअला विवेक माधुरे, कुलदीप केसरवानी, राकेश सोनकर, राजेश कुमार, अशोक, विष्णु शुक्ला, राजेश, सचिन तिवारी, विनोद श्रीवास्तव आदि उपस्थिति रहे।

About NW-Editor

Check Also

बीएसए कार्यालय पर तालाबंदी नहीं कर सके सपाई

– एसडीएम व कोतवाल पहुंचे, सपाईयों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन फतेहपुर। प्रदेश नेतृत्व के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *