Breaking News

सुबह-सुबह स्कूल बस का कहर! मोड़ पर पलटी बस, 25 बच्चों की सांसें अटकी

 

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बुधवार को सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. बस में करीब 25 स्कूली बच्चे सवार थे. ऐसे में बस पलटते ही बच्चों और टीचरों में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि ये सनशाइन स्कूल की बस थी. बस में सवार आधा दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे और टीचर घायल हो गए. एक महिला टीचर समेत पांच बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है.  ये हादसा थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग पर हुआ. जहां स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी और सड़क किनारे गिर पड़ी. इस घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में घायल हुए बच्चों और टीचर को स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका  इलाज चल रहा है. कुछ बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

तेज रफ्तार से जा रही थी बस

जिन बच्चों की स्थिति ज्यादा गंभीर है. उन्हें जिला मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. मामले की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ. उस समय ये स्कूल बस काफी तेज रफ्तार में थी, जिस वजह से ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और मोड़ पर बस पलट गई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हालांकि राहत की बात ये रही कि बस खाई में नहीं गिरी. वरना इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था. ड्राइवर तेज रफ्तार पर काबू नहीं पा सका और मोड़ आते ही गाड़ी सड़क किनारे पलट गई. जैसे ही बस पलटी बच्चों में चीख-पुकार मच गई. कई बच्चे हादसे में घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है. अफजलगढ़ पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. सभी बच्चों के परिजनों को जानकारी दे दी गई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

About NW-Editor

Check Also

दुल्हन ने मंडप में ही किया न्याय! भाई से बदसलूकी पर दूल्हे को दिया करारा जवाब

  उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र  के चमरिया भगूवाला गांव के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *