बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बीजेपी नेता श्मशान घाट में एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. ये मामला शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलावन के श्मशान घाट का है. श्मशान घाट में कार पार्क कर बीजेपी नेता राहुल बाल्मीकि एक शादीशुदा महिला के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में थे. तभी वहां कुछ लोग पहुंच गए और इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने श्मसान घाट में संदिग्ध कार खड़ी दिखी, ऐसे में उन्हें शक हुआ. स्थानीय लोग जैसे ही कार के पास पहुंचे तो उन्होंने राहुल बाल्मीकि अर्धनग्न अवस्था में देखा. ऐसा में लोगों को शक हुआ और उन्होंने राहुल से कार के दरवाजे खोलने को कहा.

लोगों से लगे माफी मांगने
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पकड़े जाने पर राहुल बाल्मीकि लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आया. जबकि उनके साथ मौजूद महिला दुपट्टे से अपना मुंह छिपाते हुए नजर आई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से राहुल बाल्मीकि फरार बताया जा रहा है. बीजेपी ने राहुल बाल्मीकि अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री पद का दायित्व सौंपा हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद भी शिकारपुर पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है.
हाल ही में मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे थे. आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद मनोहरलाल और उनकी महिला साथी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. साथ ही सीसीटीवी में कैद हुई उनकी कार को भी जब्त कर लिया था.
 News Wani
News Wani 
 


 
						
 
						
 
						
