Breaking News

असम में अजीबो-गरीब जश्न: पत्नी से तलाक की खुशी में शख्स ने दूध से किया स्नान

असम: अगर मैं आपसे ये कहूं कि पत्नी से तलाक मिलने की खुशी में एक शख्स ने दूध से स्नान किया तो शायद आपको मेरी बातों पर भरोसा ना हो. लेकिन ये सच है. ऐसा हुआ है असम के नलबाड़ी जिले के निवासी माणिक अली ने ऐसा करके दिखाया है. उसने पत्नी से कानूनी तौर पर अलग होने की खुशी मनाने के लिए ऐसा किया है. माणिक अली का दूध से नहाया और बोला  कि आज से मैं आजाद हूं. माणिक आगे कहता है कि वो (पत्नी) अपने प्रेमी के साथ भागती रही औऱ मैं अपने परिवार की शांति के लिए चुप रहा. मेरे वकील ने मुझे बताया कि मेरा अब तलाक हो गया है. इसलिए अब मैं जश्न मनाने के लिए दूध से स्नान कर रहा हूं.वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, उनकी पत्नी पहले भी कम से कम दो बार भाग चुकी थी, इससे पहले कि दोनों ने आपसी सहमति से अपनी शादी को कानूनी तौर पर खत्म करने का फैसला किया  ज्यादातर लोग इसे एक शर्मनाक हरकत बता रहे हैं. उनका कहना है कि जहां देश में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास दो वक्त का भोजन नहीं है, वहां इस तरह से दूध की बर्बादी किस काम की है.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *