बैठक में भाग लेते अतिथि व अन्य।
फतेहपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की एक बैठक रविवार को आयोजित हुई। जिसमें संगठन मजबूती को लेकर जहां चर्चा की गई वहीं संगठन को विस्तारित किए जाने पर बल दिया गया।
बैठक का नेतृत्व कांग्रेस नेता हम्माद हुसैन ने किया। बैठक में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद प्रभारी अमित द्विवेदी आजाद का आगमन हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए छात्रों से संपर्क स्थापित किया जाए। ज्यादा से छात्रों को संगठन से जोड़ने का काम करें। इसके अलावा संगठन को विस्तारित किए जाने के टिप्स भी प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिए। इस मौके पर प्रदेश सचिव सौरभ द्विवेदी, प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र सिंह पटेल, आकाश शुक्ला, अखंड प्रताप सिंह, नवनीत तिवारी, अभिषेक कश्यप, बिलाल, इशू अह्लद ताबिश, शिवांशु, मोहम्मद राशिद, राहुल, हशमत शमीम आदि लोग मौजूद रहे।
