नाली टूटी होने के चलते घरों में घुसता तालाब का पानी।
फतेहपुर। विजयीपुर ब्लाक क्षेत्र के मड़ौली गांव में मुख्य नाली टूट जाने के कारण बस्ती के अंदर बना तालाब का पानी रुका और ग्रामीणों के घरों में तालाब का गन्दा पानी घुस गया। ग्रामीण विजयपाल सिंह, झल्लर सिंह, आमिल सिंह, दशरथ निषाद, लव सिंह यादव सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि तालाब का पानी जिस नाली से जाता है वह टूट गयी है और मलबे से जाम हो गयी है। जिससे बरिश का पानी तालाब में जाता है और तालाब का जमा गन्दा पानी घरों में घुस रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि घरों में रहकर बदबू से परेशान है और कहीं आना जाना हो तो गन्दे पानी में घुस कर जाना पड़ता है। स्कूली बच्चे भी गन्दे पानी में घुसकर स्कूल जाते है। प्रधान भी अनदेखी कर रहा है। जिस कारण तालाबा का गन्दा पानी ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है।
