यूपी: महराजगंज में एक घर से 18 कोबरा सांप के बच्चों का रेस्क्यू, परिवार में मचा हड़कंप
NW-Editor July 15, 2025 उत्तरप्रदेश 35 Views
यूपी: महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र के बुढाडीह कला गांव में एक घर से 18 कोबरा सांप के बच्चों के मिलने से हड़कंप मच गया। एक साथ इतने सांपों को देखकर परिवार के लोग डर के मारे घर छोड़कर बाहर चले गए। घर के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। गांव निवासी अक्षय गुप्ता ने अखिलेश कसौधन के घर में सांपों की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को दी।
जानकारी मिलते ही वन्यजीव रक्षक टीम के सदस्य रामबचन साहनी, कुलदीप मौर्य और राजेश पटवा मौके पर पहुंचे। सांपों की मौजूदगी से डरे परिवार के सदस्य घर छोड़कर बाहर निकल गए थे। टीम ने सावधानीपूर्वक सभी कोबरा के बच्चों का रेस्क्यू किया। वन विभाग ने सभी सांपों को सुरक्षित पकड़कर मधवलिया रेंज के जंगल में छोड़ दिया। इस घटना से परिवार और आसपास के लोग बेहद डरे हुए हैं, क्योंकि यह पहली बार था जब एक घर में इतनी बड़ी संख्या में कोबरा सांप के बच्चे निकले हो।
रेस्क्यू टीम के सदस्य रामबचन साहनी ने बताया कि सभी सांप पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं सांप दिखाई दें तो घबराएं नहीं, तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि समय से उचित कार्रवाई हो सके और जान-माल का नुकसान न हो।