Breaking News

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी कार्यशाला आयोजित

 

बांदा।आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिजेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा जिला नोडल अधिकारी डॉ मुकेश पहाड़ी की देखरेख में इंटरमीडिएट कॉलेज तिन्दवारा में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मनोरोग चिकित्सक डॉ हर दयाल ने बताया कि मानसिक रोग मन का रोग है। यदि किशोरों को दो सप्ताह से अधिक समय तक रहने वाली उदासी है, दोस्तों या परिवार से दूर रहना, या सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने से बचना।बिना किसी स्पष्ट कारण के चिड़चिड़ा या गुस्सैल होना मानसिक रोग के लक्षण दर्शाता है। ऐसे बच्चों को टेलीमानस नंबर 14416 पर काउंसलिंग या जिला चिकित्सालय के मनकक्ष में भी काउंसलिंग कराई जा सकती है। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी भी तरह के मानसिक रोग से बचाव के लिए प्रातः उठकर योग व प्राणायाम करना चाहिए, संतुलित आहार लेना चाहिए, परिवार के बीच समय बिताना चाहिए मोबाइल का प्रयोग कम करना चाहिए। यदि किसी को उलझन घबराहट बेचैनी नींद नहीं आती है किसी भी तरह की एंजायटी होने पर टेलीमानस नंबर 14416 या 852870 9525 पर कॉल करके काउंसलिंग ले सकते हैं साथ ही जिला चिकित्सालय पुरुष बांदा में आकर इलाज करा सकते हैं। कार्यशाला में अनुपम त्रिपाठी व अशोक कुमार द्वारा बच्चों को पंपलेट बांट कर जागरूक किया गया। कार्यशाला के अंत में प्रधानाचार्य श्री धनराज ने टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताएं कराकर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिनमें अंशिका,निशा,देवी, मंजू, राधा देवी, शमा परवीन, अर्चना, साक्षी, सत्यम सिंह, रोहिणी, सपना, अंतिमा आदि हैं ।

About NW-Editor

Check Also

तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

  बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *