बारिश का कहर: राजस्थान में 18 मौतें, हिमाचल-उत्तराखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त, लैंडस्लाइड से 258 सड़कें बंद

राजस्थान में दो दिन से भारी बारिश जारी है। इससे जुड़ी घटनाओं में 18 लोगों की मौत हुई है। जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के कई निचले इलाकों में 4-5 फीट तक पानी भर गया है। बूंदी में मेज नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है। उत्तर प्रदेश में तेज बारिश जारी है। हाथरस में आधे घंटे में 6 इंच पानी बरसा। राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़ की स्थिति है। वाराणसी में भी गंगा उफान पर है। 84 घाट पूरी तरह से डूबे हुए हैं। ललितपुर के माताटीला बांध के 18 गेट और गोविंद सागर बांध के 8 गेट खोले गए हैं।

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश जारी है। हिमाचल की 200 और उत्तराखंड की 58 सड़कें लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गई हैं। आज भी दोनों राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। ग्वालियर, भोपाल, इंदौर समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 2.3 इंच पानी गिरा। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। आज भी 18 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है।.

About NW-Editor

Check Also

“छत्तीसगढ़ राजोत्सव PM मोदी बोले—‘मनखे मनखे एक समान’, ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण; ड्यूटी पर आरक्षक की मौत से माहौल गमगीन”

पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर रजत महोत्सव का उद्घाटन किया. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *