Breaking News

सफल ऑपरेशन के बाद मरीज ने किया व्रक्षारोपण

 

बाँदा। सफल आपरेशन के बाद स्वस्थ हुए मरीज ने मेंडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं ऑपरेशन करने वाले डाक्टर अनूप सिंह के साथ किया व्रक्षारोपण । समाजसेवी जावेद खान को पिछले काफी दिनों से गालब्लैडर में पथरी थी,रानीदुर्गावती मेडिकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट में कार्यरत सर्जन डाक्टर अनूप सिंह ने सफल सर्जरी करके जावेद खान के गालब्लैडर से 22 एम एम की पथरी निकाल दी पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद जावेद खान ने अपने जन्म दिन के उपलक्ष्य में बुधवार को रानीदुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य कार्यालय परिसर में अपने साथियों शोभाराम कश्यप, डाक्टर अरशद , नज़रे आलम, उस्मान, बिलाल, मुजीब,आदि के साथ मिल कर कॉलेज के प्रधानाचार्य डाक्टर एस के कौशल, सर्जन डाक्टर अनूप सिंह, डाक्टर पी एस सागर, और उनके स्टाफ को मिठाई खिलाकर सफल आपरेशन का धन्यवाद अदा किया एवं सभी से एक एक पौधा रोपण कराया । कॉलेज के प्रधानाचार्य डाक्टर एस के कौशल ने इस व्रक्षारोपन के लिए जावेद खान और उनकी टीम की सराहना की डाक्टर अनूप ने कहा कि मरीज के द्वारा इस तरह के कार्य करने से डाक्टर का मनोबल बढ़ता है और जनता में भी एक संदेश जाता है जिससे डाक्टर और मरीज के बीच विश्वास बढ़ता है ।
वरिष्ठ समाजसेवी शोभाराम कश्यप ने भी इस आयोजन कि सराहना की ।।

About NW-Editor

Check Also

तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

  बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *