Breaking News

हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

–  पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या के वांछित अभियुक्त।
खागा/फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में खागा पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सीओ खागा ब्रजमोहन राय के दिशा निर्देशन एवं प्रभारी कोतवाली राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में खागा पुलिस द्वारा यह लगातार तो बड़ी घटनाओं के संबंध में गिरफ्तारियां हैं। इसके जस्ट पहले खागा पुलिस ने छीमी के आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जारी प्रेस नोट के अनुसार मुअसं 262/25 धारा 190/191(2)/191(3)/109(1)/103(1)/352/351(3) बीएनएस में नामित अभियुक्त गण पुत्तन सिंह पुत्र छेदी लाल उम्र करीब 45 वर्ष,सुनील सिंह पुत्र राम कृपाल उम्र 25 वर्ष तथा शत्रुघन सिंह पुत्र राम कृपाल उम्र 40 वर्ष निवासीगण ग्राम कल्लनपुर मजरे सलेमपुर गोली थाना खागा को कल्लनपुर बदलुआपुर खडंजा तिराहा बहद ग्राम सलेमपुर गोली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद लोहे कि राड, सरिया तथा दो अदद लाठी की बरामदगी करते हुए पुलिस ने विधिक अनुक्रम में अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना खागा के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यदेव गौतम, उप निरीक्षक सत्य प्रकाश पाठक, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार तथा विवेक कुमार शुक्ला शामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

भूतपूर्व सैनिक संगठन ने एसपी को सौंपा शिकायती पत्र

– पूर्व सैनिक की जमीन पर कब्जे का उठाया मामला एसपी को शिकायती पत्र देने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *