Breaking News

प्रयागराज में कहर बनकर दौड़ी कार: फ्लाईओवर के नीचे सो रही महिलाओं को रौंदा, 1 की मौत, 2 गंभीर

उत्तर प्रदेश:  प्रयागराज में देर रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया. प्रयागराज में हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे एक वैगन आर कार ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, तीन को मामूली चोट आई है. गंभीर रूप से घायल हुईं दोनों महिलाओं को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना इलाहाबाद हाई कोर्ट के आंबेडकर चौराहे के पास फ्लाई ओवर के नीचे की है. हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में तोड़फोड़ की. साथ ही कार को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में कर लोगों को शांत कराया.हादसे में मांडा के किनौरा की रहने वाली 65 वर्षीय चमेली की मौत हो गई है. जबकि उसी गांव की श्रीदेवी, गुलाब देवी गंभीर रूप से घायल है. एसीपी सिविल लाइंस ने बताया कि कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. कार चालक की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है.

मामले में बताया जा रहा कि: कुछ गरीब तबके के लोग खाना खाकर फ्लाईओवर के नीचे लेटे हुए थे, इसी बीच एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होते हुए कई लोगों को रौंद डाला. इस दौरान हादसे मे एक महिला की मौत हो गई, जबकि में दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई और तीन को मामूली चोट आई है. मौके पर उन्हें आस्पताल में भर्ती कराया गया. लोगों ने बताया कि, कार की रफ्तार उतना ज्यादा थी कि ड्राइवर को ब्रेक लगाने तक का मौका नहीं मिला. हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बाद जमकर हंगामा किया और कार में तोड़फोड कर उसे आग के हवाले कर दिया गया.

आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया: मौके पहुंची पुलिस ने हालात को काबू कर क्षतिग्रस्त कार को वहां से हटा दिया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस इलाके में रात के समय तेज रफ्तार वाहनों का आना-जाना रोज की बात हो गई है, प्रशासन की ओर से इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. घटना के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया था, जिसे आस-पास के सीसीटीवी की मदद से तलाश करने की कोशिश जारी है. मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही है

About NW-Editor

Check Also

प्रयागराज में सुबह से हो रही बारिश: जगह जगह जलभराव

प्रयागराज का मौसम सुबह से ही ठंडा है। बारिश होने के बाद से लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *