-जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
बांदा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल दो दिनों से लापता विनय श्रीवास्तव के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की गई इस अवसर पर लापता विनय श्रीवास्तव की पत्नी श्री मति नूपुरश्रीवास्तव द्वारा बतलाया गया कि मेरे पति सब दिनों की भांति प्रातःअपनी स्कूटी से गए हुए थे स्कूटी केन नदी के ऊपर पुल में बरामद हुई तब से आज तक मेरे पति लापता है स्थानीय पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने खुलासा किया है सेंट मैरी प्रधानाचार्य मेरे पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने में लगे हुए थे हो सकता है इसी प्रताड़ना से दुखी होकर उनके द्वारा अनैतिक कदम उठाया गया हो स्थानीय पुलिस एसओजी टीम जांच पड़ताल व तलाश में लगी हुई है कांग्रेस अध्यक्ष ने उनकी पत्नी नूपुर श्रीवास्तव को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है इस संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से शीघ्र ही वार्ता की जाएगी ,इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुमताज अली सदस्य पी सी सी एवं जिला प्रवक्ता कांग्रेस जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान जिला महामंत्री सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट , जिला महामंत्री अमीरुद्दीन जी,जिला सचिव बाबू राम यादव,अशरफ उल्ला रम्पा,डी के गुप्ता शामिल रहे।