जसपुरा, बांदा। थाना क्षेत्र के जसपुरा कस्बें में गुरुवार की दोपहर को राधे बाल्मीकि पुत्र दुर्जन उम्र 30 साल अपने घर से कुछ दूरी पर आए बाढ़ को देखने के लिए गया हुआ था वहीं पर अचानक से नदी का पानी आ गया और वह डूबने लगा,पास में खड़े ग्रामीणों ने देखा तो उसको बचाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग उसको बचा नहीं सके।उन्हीं ग्रामीणों ने युवक के परिजनों एवं स्थानीय पुलिस को जानकारी देते हुए तहसील प्रशासन को अवगत करवाया।वहीं मौके पर कस्बें के कुछ युवकों ने पहुंचकर एक साथ कई कई लोगों का ग्रुप बनाकर उसको बढ़े हुए नदी के पानी में खोजने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।वहीं मौके पर जसपुरा थाना प्रभारी अनिल कुमार अपने सहयोगियों के साथ में पहुंचकर कर लोगों को घटना से दूर रखने का प्रयास करते रहे जिससे कि कोई अन्य उसकी चपेट में न आए।वहीं तहसील से उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा,नायब तहसीलदार मुस्तकीम एवं वेदप्रकाश सहित राजस्व निरीक्षक रामकिशोर कुशवाहा,लेखपाल शिवनरेश एवं राकेश कुमार अग्निहोत्री सहित पहुंचकर,डूबे हुए के परिजनों से मिलकर सत्व्यंना देते हुए रेस्क्यू टीम को बुलवाया लेकिन टीम लगभग 5 घंटे बाद आई तब तक शाम हो चुकी थीं।लेकिन रेस्क्यू टीम ने कुछ देर तक तो युवक की खोज किया लेकिन अंधेरा होने की वजह से जिला मुख्यालय आ गए एवं परिजनों से सुबह आने के लिए कहा।वहीं शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए चले गए लेकिन दोपहर तक रेस्क्यू टीम एवं स्थानीय प्रशासन के न पहुंचने पर कस्बें के पुराने बस स्टैंड के पास में जाम लगा दिया।वहीं जाम की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए।थाना प्रभारी अनिल कुमार,उपनिरीक्षक दिलीप यादव एवं पुलिस कर्मियों के साथ में पहुंचकर युवक के परिजनों को डरा धमका कर किसी तरह से जाम को हटवाया। एक घंटे से ज्यादा समय तक लगा रहा जाम पीड़ित परिजनों ने 1.41 बजे जाम लगाया जो 2.45 बजे तक लगा रहा।वहीं जाम के दौरान दोनों तरफ कई दर्जन गाड़ियां फंसी रही।जाम में दो एंबुलेंस भी फंसी रही,जिसमें मरीज भी थे। जाम खुलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने आकर कहा कि वे जल्द ही रेस्क्यू टीम को बुलवा रहे हैं और चले गए।राज्य मंत्री के जाने के बाद पैलानी थाना प्रभारी सुखराम यादव एवं नायब तहसीलदार वेद प्रकाश ने आकर परिजनों से बातचीत किया।राधे बाल्मीकि की पत्नी राजकुमारी का निधन लगभग एक साल पहले हो गया था।उसके एक बेटी चार साल की निधि एवं दो बेटे निखिल आठ साल तथा निहाल एक साल हैं।युवक गांव में ही रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता था।डूबे हुए युवक के परिजनों से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद,पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद निषाद,पुष्पेंद्र सिंह चुनाले,बीडी प्रजापति भी पहुंचे।जहां पर राष्ट्रीय महासचिव ने फोन करके अपर जिला अधिकारी से तुंरत ही रेस्क्यू टीम भेजने तथा कस्बें में बाढ़ ग्रसित इलाके में नाव भेजने के लिए कहा।