Indigo Flight News: इंडिगो की मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट में एक यात्री ने दूसरे यात्री को जोरदार थप्पड़ लगाई। इस घटना के बाद फ्लाइट में हंगामा मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक युवक को अचानक ही पैनिक अटैक आ गया और उसने अचानक से शोर मचा दिया। इस बात से गुस्साए साथी यात्री ने उसे जोरदार थप्पड़ मार दिया। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक मुस्लिम शख्स को पैनिक आया और इस दौरान वह गैलरी में खड़ा है। उसके आस-पास कुछ एयर होस्टेस मौजूद हैं जो उन्हें शांत करने की कोशिश कर रही हैं। इसी बीच उसके साथ बैठे यात्री ने मुस्लिम शख्स को जोरदार थप्पड़ मार दिया।
एयर होस्टेस ने संभाला मामला
थप्पड़ मारते ही युवक और भी घबरा गया और रोने लगा। ये देख वहां मौजूद एयर होस्टेस भी घबरा भी घबरा गईं और सीट पर बैठे यात्री से कहने लगीं कि आपने ऐसा क्यों किया? इसके बाद सीट पर बैठे अन्य यात्री भी शख्स को डांटने लगे। इसी बीच शख्स अपनी सफाई में कहता है कि मुझे परेशानी हो रही थी। इसके बाद एयर होस्टेस पीड़ित शख्स को दूसरी सीट पर बैठा देती हैं और थप्पड़ मारने वाले यात्री की भी सीट बदल देती हैं।
एयरलाइन X पोस्ट में माफी मांगी
इस घटना के बाद इंडिगो ने X पर पोस्ट करते हुए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी एक फ्लाइट में हुई घटना की जानकारी है। इस तरह का अभद्र व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम अपने यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा और सम्मान से समझौता करने वाली किसी भी घटना की कड़ी निंदा करते हैं। इसके साथ ही एयरलाइन ने लिखा कि फ्लाइट के कोलकाता लैंड होने के बाद आरोपी व्यक्ति को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया।