Breaking News

नासिक में कोचिंग सेंटर बना मौत का मैदान: बेंच पर बैठने के झगड़े में दो नाबालिगों ने, छात्र की पीट-पीटकर की हत्या

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में एक 16 साल के नाबालिग छात्र की हत्या कर दी गई. इस वारदात को दो नाबालिग छात्रों ने ही अंजाम दिया. छात्रों ने कोचिंग सेंटर में अपने ही क्लास के छात्र को पीट-पीटकर मार डाला. मृतक छात्र की पहचान 16 वर्षीय यशराज गंगुर्डे के रूप की गई है. ये दर्दनाक घटना महाराष्ट्र के नासिक के सतपुर इलाके के अशोक नगर में हुई. मृतक अशोक नगर का रहने वाला था.  10वीं कक्षा में पढ़ने वाले इस नाबालिग छात्र का बुधवार को स्कूल में बेंच पर बैठने को लेकर अपने क्लास के दो छात्रों से झगड़ा हुआ था. उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन कोचिंग सेंटर में फिर से टकराव हो गया. शनिवार को यशराज उन्हीं दो छात्रों से कोचिंग सेंटर के बाहर मिला. पुरानी बहस फिर छिड़ गई. इसके बाद ये बहस झगड़े में बदल गई. दोनों नाबालिग छात्रों ने यशराज की बुरी तरह पिटाई करनी शुरू कर दी.

 नाबालिग छात्रों को हिरासत में ले लिया: दोनों नाबालिग छात्रों ने यशराज को लात-घूंसे मारे. इस पिटाई से यशराज बेहोश हो गया. इसके बाद कुछ नागरिकों ने उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. इस मामले में नासिक के सातपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों नाबालिग छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है. यशराज गंगुर्डे के पिता का चार साल पहले दुखद निधन हो गया था.

गहराई से इस मामले की जांच की जा रही: गंगुर्डे परिवार अभी इस दुःख से उबर ही पाया था कि यशराज की हत्या ने गंगुर्डे परिवार के दुःख को और गहरा कर दिया है. वहीं स्थानीय लोगों को इस घटना ने स्तब्ध कर दिया है. लोग स्कूल और कोचिंग प्रबंधन से मांग कर रहें हैं कि वो अधिक सतर्कता और निगरानी रखें. पुलिस ने बताया कि गहराई से इस मामले की जांच की जा रही है. इतना ही नहीं पुलिस ने अभिभावकों और स्कूलों से बच्चों के बीच हो रहे विवाद को हल्के में न लेने और समय रहते हस्तक्षेप करने की अपील की है.

About NW-Editor

Check Also

महाराष्ट्र: महिला अधिकारी ने पति पर लगाए बेडरूम-बाथरूम में स्पाई कैमरा लगाने के आरोप, मानसिक प्रताड़ना की भी शिकायत

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र से एक काफी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *