पाकिस्तान: पाकिस्तान में 28 साल से जिस युवक को दिन रात ढूंढ जा रहा था उसका शव ग्लेशियर में मिला है. खास बात ये है कि 28 साल बाद ही शव पूरी तरह सुरक्षित है और कपड़ों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति एक बर्फीले तूफान के दौरान ग्लेशियर की दरार में गिरकर गायब हो गया था, तब से उसकी तलाश की जा रही थी. मामला पाकिस्तान के कोहिस्तान क्षेत्र का है, यहां लेडी वैली में ग्लेशियर पिघलने से बर्फ काफी कम हो गई है. इसीलिए यहां पर चरवाहे जाने लगे हैं. ऐसे ही एक चरवाहे को यहां शव दिखा तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को शव के पास से एक पहचान पत्र मिला है, इसी के आधार पर शव की पहचान नसीरुद्दीन के तौर पर की गई है जो 28 साल पहले गायब हो गया था. पुलिस के मुताबिक 1997 जून में यहां एक बड़ा बर्फीला तूफान आया था, उसी वक्त नसीरुद्दीन गायब हुआ था.
