Breaking News

“यूपी में जन्मी अनोखी बच्ची: सिर का अलग आकार बना चर्चा का विषय, माता-पिता भी दंग”

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला ने अजीब बच्ची को जन्म दिया. बच्ची का सिर सामान्य बच्चों के जैसा नहीं है. उसके सिर का आकार अलग और अजीब है. ऐसे में जैसे ही महिला ने बच्ची को जन्म दिया तो अस्पताल में नर्स और दाई भी बच्ची को देखकर एक पल के लिए डर गईं. बच्ची को जन्म देने वाली मां और उसके पिता भी बच्ची को देखकर परेशान हो गए और कुछ देर बाद अस्पताल से भाग गए. ये मामला कुशीनगर के एक मेडिकल कॉलेज से सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला को लेबर पेन होने पर भर्ती कराया गया था. महिला को सोमवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद महिला को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया और महिला ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन ये बच्ची बाकी बच्चों की तरह नॉर्मल नहीं थी. उसका रंग रूप, सिर का आकार बहुत अलग था, जिसे देखते ही खुद बच्ची की मां भी डर गई. स्टाफ नर्स और दाई भी बच्ची को देखकर सहम गईं और घबराहट में डरकर डिलीवरी रूम से बाहर आ गईं. हैरानी की बात तो ये है कि कुछ देर बच्ची के माता-पिता दोनों बच्ची को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए. बेटी को जन्म देने वाली मां बेटी के बारे में बिना कुछ सोचे उसे अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गई. बच्ची के माता-पिता की तलाश की जा रही है. बच्ची को डॉक्टरों की निगरानी में ICU में रखा गया है और उसकी देखभाल की जा रही है. बच्ची की हालत बेहतर है, लेकिन उसकी शारीरिक बनावट एक सामान्य बच्चे से बेहद अलग है. इस मामले को लेकर डॉक्टरों ने कहा कि ऐसे केस में बच्चे की खास देखभाल करनी होती है. बच्ची को भी ICU में रखा गया है. उसके माता-पिता बच्ची के आंख खोलने से पहले ही उसे छोड़कर चले गए.

 

About NW-Editor

Check Also

”फीस न भरने पर पढ़ाई नहीं, मिली मार—जख्मी छात्र ने SP से लगाई गुहार”

यूपी के हापुड़ में कक्षा 6 के छात्र ने अपने टीचरों पर बेरहमी से पीटने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *