ओडिशा पुलिस ने गुजरात के सूरत से 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. उस पर ब्रह्मपुर की एक युवती के साथ बीते आठ महीनों में कई बार बलात्कार करने का आरोप है. पुलिस ने बुधवार को इस मामले की जानकारी दी.ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम ने बताया कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला है और सूरत में ऑटोरिक्शा चालक के रूप में काम करता था. उसे ब्रह्मपुर टाउन पुलिस थाने की एक टीम ने रविवार को सूरत से गिरफ्तार किया.
आरोपी को पहले सूरत की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा लाया गया. इसके बाद मंगलवार रात उसे ब्रह्मपुर की अदालत में पेश किया गया. पुलिस के अनुसार, युवती पिछले साल नवंबर में परिवार से किसी गलतफहमी के चलते अकेली सूरत चली गई थी. वहीं, सूरत रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात आरोपी से हुई. वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती नौकरी की तलाश में थी. इसी दौरान आरोपी ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और अपने घर ले गया. आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए.