Breaking News

”हादसे में भी जन्म का जश्न: उज्जैन की पलटी एंबुलेंस, गर्भवती महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया”

उज्जैन: गडरोली गांव में देर रात एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई है। यह एंबुलेंस एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। एंबुलेंस पलटी तो महिला की डिलीवरी घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दरअसल, घटना इस प्रकार है कि उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के गांव बिछड़ोद की रहने वाली महिला किरण वर्मा गर्भवती थी। उसे रात 12:30 बजे दर्द हुआ। परिजनों ने तत्काल आशा कार्यकर्ता को फोन लगाया। वही आशा कार्यकर्ता ने एंबुलेंस बुलवाई। एंबुलेंस में महिला को बैठाया गया। साथ ही अन्य परिजन भी बैठे । गांव गडरोली पहुंचने पर एंबुलेंस अचानक पलट गई।
एक्सीडेंट होते ही महिला ने एंबुलेंस में बच्चे (बेटे) को जन्म दिया। तत्काल स्थानीय रह वासियों ने जच्चा और बच्चा को घट्टिया तहसील पहुंचाया। जहां परीक्षण पर डॉक्टरों ने पाया कि जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं, एक्सीडेंट के कारण महिला के पैर में चोंट आई है। इसलिए उसे सुबह उज्जैन के जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

उज्जैन जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर भावेश दामने ने बताया कि घट्टिया क्षेत्र में एक एंबुलेंस पलट गई थी। जिसमें एक गर्भवती महिला थी। उसकी घटनास्थल पर ही डिलीवरी हो गई। जिसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है।वहीं, महिला किरण वर्मा का कहना है कि उनको बेटा हुआ है जो कि स्वस्थ है। वह डिलीवरी के लिए घर से तहसील मुख्यालय घट्टिया जा रहे थे रास्ते में एंबुलेंस पलट गई । उसी में डिलीवरी हो गई । दुर्घटना के कारण के सीधे पैर में चोट आई है। महिला ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि एम्बुलेंस का ड्राइवर नशे में था।

About NW-Editor

Check Also

ब्याह की तैयारी अधूरी, पिता की चिता जल चुकी थी पूरी

  उज्जैन-  मेले में झूला लगाने वाले व्यक्ति की बेटी का आज माता पूजन था …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *