Breaking News

35 पन्नों का दर्द: करोड़पति कारोबारी दंपति ने बेटे संग खत्म की ज़िंदगी

शाहजहांपुर: कारोबारी ने पत्नी और 4 साल के बेटे के साथ किया सुसाइड । पहले बेटे को चूहे मारने की दवा खिलाई, फिर पति-पत्नी फंदे से लटक गए। बताया जा रहा कि व्यापार में घाटा होने से कारोबारी परेशान था। बुधवार सुबह घर में कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने खिड़की के झांककर देखा तो दोनों के शव फंदे से लटके दिखे। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई। बेटा बेड पर अचेत पड़ा था। पत्नी-पत्नी ने अलग-अलग कमरे में पत्नी बेडरूम में, जबकि पति ड्राइंग रूम में लटका मिला। सभी को अस्पताल ले जाया गया।

वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मरने से पहले कारोबारी की पत्नी ने मां को 35 पेज का सुसाइड नोट वॉट्सऐप पर भेजा। कहा- मेरी वजह से आप लोग परेशान रहते हैं। अब आप लोग आराम से रहिएगा। कारोबारी ने 8 साल पहले लव-मैरिज की थी। घटना रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एंकलेव कॉलोनी की है।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन पति का शव जमीन से टच कर रहा था। ऐसे में हत्या के एंगल पर भी जांच की जा रही है। परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे को पॉइजन यानी चूहे मारने की दवा दी गई। पत्नी का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है।

5 तस्वीरें देखिए-

बच्चे का शव गोद में लेकर कारोबारी के भाई रोहित फफक कर रोने लगे।
बच्चे का शव गोद में लेकर कारोबारी के भाई रोहित फफक कर रोने लगे।
कोराबारी के 4 साल के बेटे का फाइल फोटो।
कोराबारी के 4 साल के बेटे का फाइल फोटो।
कारोबारी ने 8 साल पहले लव-मैरिज की थी।
कारोबारी ने 8 साल पहले लव-मैरिज की थी।
पत्नी-पत्नी ने अलग-अलग कमरे में फांसी लगाई। पति ड्राइंग रूम में लटका मिला।
पत्नी-पत्नी ने अलग-अलग कमरे में फांसी लगाई। पति ड्राइंग रूम में लटका मिला।
पत्नी की लाश बेडरूम में लटकी हुई मिली।
पत्नी की लाश बेडरूम में लटकी हुई मिली।

कारोबारी का नाम सचिन ग्रोवर और पत्नी का नाम शिवांगी । बच्चे का नाम फतेह था। 2017 में घर के सामने रहने वाली शिवांगी से सचिन ने लव मैरिज की शहर के पॉश इलाके दुर्गा एन्क्लेव में सचिन पत्नी, बेटे, मां और दो भाइयों के साथ रहते थे। पिता विजय कुमार की कुछ साल पहले मौत हो गई थी।

2200 स्क्वायर फीट में उनका दो मंजिला मकान है, जिसमें सचिन ऊपरी मंजिल पर रहते थे, जबकि बाकी परिवार नीचे रहता था। सचिन के दोनों भाई रोहित और गौरव की शादी हो चुकी है। सचिन की शहर में पानीपत हैंडलूम नाम से दो दुकानें थीं। उनके दोनों भाई भी हैंडलूम के ही कारोबार में हैं।

यह कारोबारी की पत्नी की मां हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
यह कारोबारी की पत्नी की मां हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

पत्नी ने 35 पेज का सुसाइड नोट मां को भेजा

शिवांगी की मां संध्या मिश्रा ने बताया- बेटी ने 33 पन्नों का सुसाइड नोट भेजा था। इसमें आर्थिक परेशानी और कर्ज की बात कही है। मकान और गाड़ी का कर्ज बताया गया है। ये भी लिखा है कि मेरी वजह से आप लोग परेशान रहते हैं। अब आप लोग आराम से रहिएगा।

सचिन की भाभी ज्योति ग्रोवर ने बताया- कल शाम को हम लोग मार्केट से आए तो देवर और देवरानी अपने बच्चे के साथ खूब मस्ती कर रहे थे। कहीं किसी तरह के तनाव जैसा कुछ नहीं समझ आया। वो मुझसे मोबाइल का चार्जर मांग कर ले गए थे।

ये खबर अपडेट हो रही है…

About NW-Editor

Check Also

वाटर पार्क में तीन फीट पानी में डूबा शाहिद, लाश देख बिलख उठे परिजन

  शाहजहांपुर: रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में बड़ा हादसा हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *