Breaking News

”तीज की रसोई में उठा तूफ़ान: अंडा करी मांगते ही पति ने कर डाला हैरान कर देने वाला काम”

सुनो! मेरे लिए अंडा करी बना दो… पति की डिमांड सुनकर पत्नी ने तीज का हवाला देकर कहा कि नहीं आज त्योहार है. आज नॉन वेज नहीं बनेगा. पति को पत्नी की बात इतनी खली कि वो गुस्से में तमतमाते हुए घर से बाहर निकल गया. फिर कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर आई. दरअसल, पति ने जंगल में पेड़ से लटककर जान दे दी थी. पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी बेहोश हो गई. दिल दहला देने वाला ये मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी का है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटना सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांकरा गांव की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया- यहां 40 साल का टीकू राम सेन अपनी पत्नी के साथ रहता था. सोमवार को टीकू ने जमकर शराब की. फिर अंडे लेकर घर पहंचा. पत्नी से अंडा करी बनाने को कहा. पत्नी बोली- कड़ू भात की रस्म और मंगलवार को तीज पर्व है. इसलिए मैं त्योहार के मौके पर अंडा करी नहीं बनाऊंगी. इस पर टीकू राम सेन आगबबूला हो गया. फिर उसका पत्नी के से झगड़ा हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि विवाद के बाद टीकू राम सेन घर से बाहर निकला और कुछ ही दूरी पर आंवले के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी. जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी जानकारी सेन की पत्नी और पुलिस को दी. बाद में पुलिस ने टीकू राम सेन की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

छत्तीसगढ़ की महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरितालिका तीज का निर्जला व्रत रखती हैं. इसे राज्य में तीजा का पर्व कहा जाता है. इस दौरान ज्यादातर महिलाएं मायके जाती हैं. महिलाएं पर्व के एक दिन पहले करेले की सब्जी और चावल खाती हैं. इसे कड़ू भात की रस्म कहा जाता है.

About NW-Editor

Check Also

“आश्रम में नाबालिग के खाने में नींद की दवा मिलाकर किया यौन शोषण किया गंदा काम, ऐसा हुआ मामले का खुलासा, आरोपी को उम्रकैद

  जांजगीर-चांपा। कबीर आश्रम शिवरीनारायण में देखरेख का कार्य करने वाले आरोपी दिलेश्वर उर्फ निर्मलदास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *