“प्रयागराज होकर दौड़ेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, राजधानी से महंगा किराया और बदली हुई टाइमिंग”

देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का लोगों को इंतजार है. यह ऐसी शाही ट्रेन है, जो राजधानी से भी ज्यादा सुविधाजनक होगी और उससे तेज स्पीड से दौड़ेगी. इस वजह से कम समय में गंतव्य तक पहुंचाएगी. भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. ये ट्रेन प्रयागराज से होकर भी गुजरेगी. बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले ये ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी.

सर्व सुविधा संपन्न इस ट्रेन के चलने से प्रयागराज से दिल्ली या पटना जाने वाले यात्रियों को कम समय लगेगा. दिवाली से पहले देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है. ट्रेन पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी. इसका पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज एवं कानपुर सेंट्रल पर ठहराव करने की तैयारी है.

राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले इसका किराया 10 से 15 फीसदी तक ज्यादा हो सकता है. ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले दिल्ली पहुंचने में समय थोड़ा कम भी लेगी. स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है. इसका ट्रायल रन पूरा हो चुका है. दिल्ली के शकरपुर शेड में ट्रेन सेट भी पहुंचा दिया गया है. इसमें सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन, ऑटोमैटिक डोर और फायर सेफ्टी सिस्टम के साथ सार्वजनिक उद्घोषणा एवं विजुअल डिस्प्ले की भी सुविधा रहेगी.

स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को पटना से रात आठ बजे चलाने की तैयारी है. ट्रेन सुबह 7.30 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी. राजधानी को दिल्ली पहुंचने में 12.30 घंटे का समय लगता है, जबकि स्लीपर वंदे भारत 11.40 घंटे में यह सफर तय कर सकती है.

About NW-Editor

Check Also

हिमाचल प्रदेश में बारिश-भूस्खलन से 11 श्रद्धालुओं की मौत, हजारों जिंदगी पहाड़ों में कैद

  शिमला: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में मूसलाधार बारिश एवं भूस्खलन ने भारी तबाही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *