उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां पर 7 सालों से लापता चल रहे पति का पता महिला को सोशल मीडिया पर रील्स देखकर चला. उसका पति दूसरी पत्नी के साथ रील्स बना रहा है और यहां महिला पिछले 7 सालों से लगातार अपने पति को याद कर आंसू बहा रही थी. रील्स देखने के बाद महिला इंतकाम की आग में जलने लगी है. पति के लापता होने के बाद पति के परिजनों ने पत्नी के परिजनों पर लापता कर हत्या करने का आरोप लगा दिया था. तब से पत्नी अपने मासूम बेटे के साथ तंगहाली में रहकर जीवन यापन कर रही है. अब पति को दूसरी महिला की बाहों में रील बनाते हुए देखने के बाद पत्नी ने इस फरेब का बदला लेने की ठान ली है. महिला ने कहा है कि अब वह अपने पति और ससुरालवालों को सबक सिखाएगी.
