Breaking News

“सांप मारने के बाद पति-पत्नी की रहस्यमयी मौत से 4 मासूम बच्चे अनाथ”

 

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सांप काटने के बाद अंधविश्वास के चक्कर में पति-पति की जान चली गई. सांप काटने के बाद परिजन कई घंटों तक घर पर झाड़-फूंक करते रहे. तबियत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला भैयाथान इलाके के ग्राम बसकर डालाबहरा का है.

बीती रात तुलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी गीता सिंह फर्श पर सो रहे थे, तभी उन्हें सांप ने काट लिया. घटना के बाद परिजनों ने झाड़-फूंक शुरू कर दिया, लेकिन कई घंटों तक ऐसा करने से उनकी हालत बिगड़ने लगी. तब जाकर परिजन उन्हें भैयाथान अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गीता सिंह को मृत घोषित कर दिया. तुलेश्वर सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया. दोनों के चार बच्चे हैं, जो अंधविश्वास के चलते अब अनाथ हो गए हैं. इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है.

About NW-Editor

Check Also

हथियार छोड़ शांति की राह पर लौटे तीन नक्सली, आत्मसमर्पण कर थामी मुख्यधारा की डोर

कोण्डागांव:  छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक और सफलता मिली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *