“भांजी की सगाई से नाराज मामा का खौफनाक कांड: इंजेक्शन में भरा तेजाब, खिड़की से स्प्रे कर झुलसा दिया चेहरा”

उत्तर प्रदेश के भदोही में मामा ने भांजी के चेहरे पर इंजेक्शन से एसिड डाल दिया. इससे युवती के गाल का एक हिस्सा और हाथ का एक हिस्सा जल गया. दरअसल आरोपी अपनी दूर की भांजी से प्रेम करता था. रविवार को युवती की छेकाई रस्म थी. इस दौरान वह उसके घर पहुंचा और आरोपी ने युवती के कमरे की खिड़की से युवती के चेहरे पर तेजाब डालकर फरार हो गया. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. देर रात पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.

मामला जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र के बारी गांव हरिजन बस्ती का है. यहां के रहने वाले सहोदर दलित की 19 वर्षीय लड़की की रविवार को छेकाई होनी थी. सहसेपुल टेढ़वा का रहने वाला युवती के दूर का मामा मुकेश युवती से प्रेम करता था. वह उसकी छेकाई से वह नाराज था. रविवार की दोपहर में छेकाई की तैयारियां चल रही थी.

इस दौरान युवती की छेकाई से नाराज उसका दूर का मामा इंजेक्शन में एसिड भर युवती के कमरे की खिड़की पर पहुंचा और युवती के चेहर पर डाल दिया. इस हमले में युवती के गाल और हाथ का कुछ हिस्सा जल गया. हमले के बाद परिवार वाले युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई ले गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद फिर उसे घर डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद रविवार को ही लड़की को छेंकने वाले उसके घर पहुंचे और इसकी छेकाई भी हुई.

इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत औराई कोतवाली में की और मुकदमा दर्ज कराया. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी के घर पुहंची और और दो लोगों को हिरासत में ले लिया, लेकिन युवक वहां नहीं मिला. पुलिस उसके तलाश में थी. इस बीच सुचना मिलने पर पुलिस सहसेपुर में रेलवे पटरी के दक्षिण तरफ पहुंची, जहां युवक था. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ में पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद कर लिया है.

युवती का प्रेमी मामा तीन महीने पहले गांव में ही पकड़ा गया था. इस दौरान लोगों ने उसकी पिटाई भी की थी. मामले में पुलिस भी आई थी. इसके बाद उसके परिवार के लोग भी पहुंचे थे. इस दौरान युवक ने अपनी गलती भी मानी थी और दोबारा ऐसा कुछ न करने की बात कही थी. बताया जा रहा कि प्रेमी मामा की शादी भी हो चुकी है उसके दो बच्चे भी हैं.

About NW-Editor

Check Also

“देवरिया में ट्रेन पर किन्नरों का हंगामा, रोकने गए RPF इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा”

उत्तर प्रदेश के देवरिया रेलवे स्टेशन पर कुछ किन्नरों ने जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *