जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कसया थाने में तैनात महिला कांस्टेबल अपने ही प्रेमी कांस्टेबल के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई. सबसे बड़ी बात यह कि महिला कांस्टेबल का पति भी सिपाही ही है. रविवार शाम महिला कांस्टेबल अपने निजी आवास पर थी. तभी उसके पति को भनक लगी कि कमरे में कोई पुरुष मौजूद है. शक गहराने पर वह मौके पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी देर दस्तक देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो गुस्साए पति ने डायल 112 पुलिस को बुला लिया. पुलिस टीम की मौजूदगी में जब दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर से सेवरही थाने में तैनात एक सिपाही बाहर निकला. यह देखते ही पति आपा खो बैठा और प्रेमी कांस्टेबल पर लात-घूंसे बरसा दिए. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और आरोपी कांस्टेबल को थाने ले गई.
पीड़ित पति बोला- मेरी पत्नी का एक अन्य कांस्टेबल से अफेयर चल रहा था. मुझे इस बात की भनक नहीं थी. मगर जब मैं पत्नी से मिलने कासया गया तो वो दरवाजा नहीं खोल रही थी. बोलती रही- मैं दरवाजा नहीं खोलूंगी. मुझे शक हुआ कि जरूर कोई मर्द अंदर है. बाद में मैंने फिर 112 पुलिस को बुलाया. पुलिस ने फिर दरवाजा खुलवाया तो मैंने पाया कि दोनों अर्धनग्न हालत में थे.