चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी उपखंड में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. बनास नदी में एक कार बह गई, जिसमें सवार नौ लोगों में से पांच को तो सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन चार लोग पानी में बह गए. इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 6 साल की मासूम बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
जानकारी के अनुसार, यह परिवार भीलवाड़ा जिले में भगवान के दर्शन कर वापस अपने गांव भूपालसागर के कानाखेड़ा लौट रहा था. रात के समय वे सोमी-उपरेड़ा पुलिया तक पहुंचे, जहां पुलिया पहले से टूटी हुई थी और ऊपर से तेज पानी का बहाव था. अंधेरे के कारण परिवार को खतरे का अंदाजा नहीं हुआ और कार सीधे बहाव में चली गई. देखते ही देखते कार पानी में बह गई.
स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम की मदद से कार में सवार 9 में से 5 लोगों को बचा लिया गया. लेकिन दो महिलाएं और बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए. राहत टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर बुधवार तक तीन शव बरामद कर लिए. अब सिविल डिफेंस और SDRF की टीमें बच्ची की तलाश में जुटी हुई हैं.
टीमें गुरुवार सुबह एक बार फिर नदी में उतरीं और सोमी-उपरेड़ा पुलिया से लगभग 3 किलोमीटर नीचे तक तलाशी अभियान चला रही हैं. पानी का बहाव कम होने के बावजूद अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है.