उत्तर प्रदेश के बागपत में एक युवक यमुना नदी में डूब गया. मृतक युवक का नाम जुनैद था. उसकी उम्र मात्र 21 साल थी. मृतक युवक जिले के निवाड़ा गांव का रहने वाला था. दोस्तों से लगाई शर्त को जीतने के चक्कर में उसने अपनी जान दांव पर लगा दी और यमुना में कूद गया. उसे बचाने के लिए उसका बडा भाई भी यमुना में कूदा, मगर वह उसे बचा नहीं सका. घटना बुधवार की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, निवाड़ा गांव का जुनैद बुधवार दोपहर को अपने चार-पांच दोस्तों के साथ यमुना नदी पर बने उस पुल पर घूमने गया था, जो हरियाणा और यूपी को जोड़ता है. उसी दौरान जुनैद की उसके दोस्तों से पुल से यमुना नदी में कूदकर किनारे पर बाहर निकलने को लेकर शर्त लग गई. ऐसा करने के लिए उसकी दोस्तों से पांच सौ रुपये की शर्त लगी.
News Wani
