– मां सरस्वती व डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर किया माल्यार्पण
– शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते प्रबंधक राकेश त्रिवेदी।
खागा, फतेहपुर। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज शहजादपुर में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम कालेज के प्रबन्धक राकेश त्रिवेदी ने मां सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनका पूजन किया। शिक्षकों और शिक्षिकाओं का सम्मान कालेज के प्रबन्धक ने करते हुए कहा कि शिक्षक वही है जो विद्यार्थी को संस्कार जन्य शिक्षा प्रदान करें और शिक्षक वही है जिसका घर-घर में गुणगान किया जाये। शिक्षक का धर्म है कि बिना भेदभाव के सभी विद्यार्थियों को समान रूप से ज्ञान प्रदान करे। प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह ने सभी को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक अजय त्रिपाठी सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहीं। इसी प्रकार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह और प्रबंधक सुरेश चंद्र गुप्त की अगुवाई में शिक्षक दिवस मनाया गया। कमला बालिका, आशा सिंह, उमेश योगेश पब्लिक स्कूल में प्रबंधक बृजेश पांडेय प्रधानाचार्य अमित मिश्रा की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ। जेएस कॉन्वेंट स्कूल में प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने भी शिक्षकों को सम्मानित कराया।
