दिल्ली: राजौरी गार्डन इलाके में शुक्रवार दोपहर अचानक सनसनी फैल गई, जब पुराने एमसीडी ऑफिस के पास बनी पानी की टंकी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है. दरअसल, 5 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि विशाल एन्क्लेव के पास टंकी में एक लाश पड़ी है. खबर मिलते ही राजौरी गार्डन थाने की टीम, जिला क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. जांच के दौरान पता चला कि शव रघुबीर नगर निवासी एक व्यक्ति का है.
स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, टंकी के पास मौजूद सबूतों को क्राइम टीम ने इकट्ठा किया और एफएसएल टीम ने जांच की. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया.
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि व्यक्ति पानी की टंकी में कैसे पहुंचा. क्या यह हादसा था या किसी ने उसे वहां डाल दिया? इस सवाल का जवाब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आसपास के लोगों व ऑफिस स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही असली वजह सामने आएगी.