मुंबई के पश्चिमी उपनगर के दहिसर इलाके में 24 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। दमकल विभाग ने इस इमारत से 36 लोगों को रेस्क्यु किया। इनमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि दहिसर पूर्व के शांति नगर में न्यू जनकल्याण सोसाइटी की सातवीं मंजिल पर दोपहर लगभग तीन बजे आग लगी थी। धीरे-धीरे आग बिल्डिंग के कई फ्लोर तक फैल गई। कई घंटों तक आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम जुटी रही।
आग की लपटों के साथ ऊंची इमारत में धुआं भर गया था, जिससे अग्निशमन कर्मियों को परेशानी हो रही थी। आग के चलते दो लोगों की मौत हो गई। दमकल की कम से कम सात गाड़ियां और अन्य आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन घटनास्थल पर मौजूद रहीं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
प्रोजेक्ट के तहत इस इमारत का निर्माण किया गया है। आग लगने के बाद ग्राउंड फ्लोर से चौथी मंजिल तक स्मोक फैल गया था। इस आग में एक छोटी बच्ची और बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। स्थानिय लोगों का आरोप है कि इमारत में फायर सेफ्टी उपकरण काम नहीं कर रहा था।