Breaking News

जल निकासी में पालिका फेल, हल्की बरसात से सड़के बनती तालाब

हल्की बारिश में सीओ आफिस रोड पर जलभराव का दृश्य।
फतेहपुर। जलभराव रोकने के बड़े बडे दावे करने वाली नगर पालिका परिषद के लाख जतन के बाद भी बारिश से शहर की सड़को पर होने वाले जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल रही। शहर की जल निकासी के लिए सड़कों के दोनो ओर गहरे नालों का निर्माण का कार्य विगत कई वर्षों पूर्व शुरू किया गया लेकिन आज भी पूरा नहीं हो सका। निर्माण इकाई जल निगम द्वारा बनाये गए नॉलो को आपस में नहीं जोड़ा जा सका जिसके चलते समुचित जल निकासी की समस्या जस की तस बनी है। सोमवार को हल्की बरसात में ही सड़को में लबालब पानी भरने से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गयी। बारिश बंद होने के काफी बाद तक पानी सड़कों के दोनों ओर बनी नालियों की जगह सड़क पर ही बहता रहा। जिससे सड़क व नालों के बीच कोई अंतर नहीं रह गया। जल निकासी के उचित व्यवस्था न होने की वजह से बरसात में निचले इलाकों के कई मोहल्ले हमेशा जलभराव की चपेट में रहते है। इसके बाद भी बरसात से पूर्व जलभराव से निपटने का कोई रोड मैप तैयार नहीं किया जाता। सरकारी संसाधनों से परिपूर्ण सदर नगर पालिका परिषद द्वारा बरसात से पूर्व साफ-सफाई व जलभराव वाली जगहों पर पानी निकासी की व्यवस्थाओं के दावे तो किये जाते हैं। नाला सफाई के नाम पर करोड़ों का बजट भी खर्च किया जाता है। उसके बाद भी नतीजा ढाक के तीन पात जैसा। मामूली बरसात में ही नगर पालिका की जल निकासी के तमाम दावों की हवा निकल जाती है। रानी कालोनी, आवास विकास, खलील नगर, सैयदवाड़ा, पुराना जीटी रोड स्थित लक्ष्मी टाकीज के निकट व शिव शंकर पैलेस आर्य समाज वाली रोड समेत अनेक मोहल्लों की सकरी गलियों में भीषण जलभराव हो जाता है। बरसात बन्द होने के घन्टो बाद तक यही स्थिति रहती है। जलभराव की वजह से दो पहिया वाहन चालकों व सड़क से गुजरने के लिए महिलाओं व बच्चो को गंदे पानी के अंदर से होकर जाना पड़ता है।

About NW-Editor

Check Also

प्रदेश उपाध्यक्ष व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी बने चौधरी राजेश

– नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष व युवा प्रदेश प्रभारी चौधरी राजेश यादव। फतेहपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *