बिहार के पूर्णिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक भाई ने अपनी ही बहन की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करने से पहले भाई ने क्रूरता की हदें पार कर दीं. पहले बहन के पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा फिर गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
यह घटना मधुबनी बाजार स्थित महावीर स्थान के पास घटी. मृतका की पहचान छोटी कुमारी के रूप में हुई है, जो सुधीर केसरी की पुत्री थी. घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोली मारने से पहले युवती को शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया था. बताया जा रहा है कि उसके पैरों की उंगलियों को किसी भारी हथौड़े से कूचा गया था. फिर उसे गोली मार दी. आरोपी भाई को शक था कि उसकी बहन का किसी से अफेयर है. इसी को लेकर वह खुन्नस में था.
News Wani
