Breaking News

ऑनलाइन सत्यापन के खिलाफ लाइसेंसियों का प्रदर्शन

–  वरिष्ठ निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करते लाइसेंसी।
फतेहपुर। प्रयागराज बाट-माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन की फतेहपुर शाखा के लाइसेंसधारी प्रतिनिधियों ने सोमवार को वरिष्ठ निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन के मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र ने कहा कि नियंत्रक विभाग द्वारा तैयार ऑनलाइन सत्यापन पोर्टल पूरी तरह जनविरोधी है। इससे जहां उपभोक्ताओं को नुकसान होगा, वहीं लाइसेंसधारी मरम्मतकर्ताओं की आजीविका भी प्रभावित होगी।
उन्होंने कहा कि पोर्टल से कांटी की ड्यूल रेंज तथा न्यूनतम-अधिकतम तौल क्षमता की जांच व्यवस्था समाप्त हो जाएगी, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि पोर्टल को पारदर्शी बनाया जाए, ऑफलाइन सत्यापन की व्यवस्था बंद न हो और व्यापारियों व मरम्मतकर्ताओं के लिए अलग-अलग पोर्टल तैयार किए जाएं। और उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। प्रदर्शन में कृष्ण कुमार गुप्ता, गंगा प्रसाद सविता, संतोष कुमार गुप्ता, अश्विनी कुमार अग्निहोत्री समेत बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

जनप्रतिनिधियों ने संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का किया शुभारंभ

– उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *