“हैदराबाद का भयावह खेल: हत्या, बदलते कपड़े और चोरी का मास्टर प्लान”

 तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक हिला देनेवाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला के हाथ-पांव बांधकर उसे प्रेशर कुकर से पीटा गया। उसका सिर फोड़ने के बाद चाकू से गला काटा गया। उसके बाद कैंची से उसके चेहरे और शरीर पर घाव किए गए। घर का सारा कीमती सामान लूट लिया गया। खास बात है कि भागने से पहले आरोपी घर के बाथरूम में आराम से नहाए। अपने खून से सने कपड़े बाथरूम में ऐसे ही छोड़े। परफ्यूम लगाया और फिर भाग गए। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।

घटना हैदराबाद के कुकटपल्ली स्थित हाई प्रोफाइल स्वानलेक अपार्टमेंट की है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं, बल्कि घर पर ही काम करने वाले दो नौकरों ने अंजाम दिया। 50 वर्षीय महिला उनकी मालकिन थी। आरोपियों ने भागने के लिए उनकी ही स्कूटी का सहारा लिया।

About NW-Editor

Check Also

100 नंबर पर कॉल, शख्स ने बोला- “2 बोतल बीयर ले आना”, फिर जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया

शराब का नशा कुछ ऐसा होता है कि लोग इसमें ऐसी हरकत कर डालते हैं, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *