यूपी: फ़तेहपुर जिले के बाकरगंज चौकी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित होटल अशोका पैलेश में सेक्सरैकेट की सूचना पर पुलिस फोर्स ने छापेमारी की जहां होटल में हड़कंप मच गया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही गुप्त सूचना पर सेक्स वर्कर्स मौके से रिक्से से हुवे फरार जिसका वीडियो आया सामने होटल के मैनेजर ने बताया कि
उसके यहां कोई गलत गतिविधि नही होती जबकि होटल के जीने से उतरती हुई तीन महिलाओ का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है। वहीं पुलिस फोर्स ने कहा कि कमरे सारे बंद मिले है। उन्हें सूचना के आधार पर चेकिंग की गई है।
 News Wani
News Wani 
 


 
						
 
						
 
						
