नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को सुप्रीम कोर्ट से उस समय झटका लगा जब उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान की गई अपनी कथित विवादित टिप्पणी के सिलसिले में पंजाब में दर्ज मानहानि के मुकदमे को रद्द करने की गुहार लगाई। कंगना की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि वह इस मामले में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करेगा, क्योंकि इससे ट्रायल पर असर पड़ सकता है। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मामला केवल एक साधारण रीट्वीट का नहीं है, बल्कि इसमें उनकी स्पष्ट टिप्पणी भी शामिल है, जो कानूनी दृष्टि से गंभीर मानी जाती है।
दरअसल, 2020-21 में जब किसान आंदोलन अपने चरम पर था, उस दौरान कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था, जिसे लेकर देशभर में विवाद खड़ा हो गया था। आरोप है कि उनकी टिप्पणी ने आंदोलन से जुड़े लोगों की छवि को नुकसान पहुंचाया और यह टिप्पणी मानहानिपूर्ण थी। इसी के तहत पंजाब में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। कंगना ने इस केस को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए इसे रद्द करने की मांग की, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई से इनकार करते हुए याचिका वापस लेने की अनुमति दी।
सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि वह फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा ताकि निचली अदालत में चल रहे ट्रायल पर इसका प्रभाव न पड़े। कोर्ट की इस टिप्पणी को एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसे सिर्फ अभिव्यक्ति की आज़ादी का मामला मानकर खारिज नहीं किया जा सकता। कंगना की ओर से तर्क दिया गया था कि यह ट्वीट अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के तहत किया गया था, लेकिन कोर्ट ने इस दलील को प्राथमिक स्तर पर ही खारिज कर दिया।
यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि सोशल मीडिया पर दिए गए बयानों की क्या सीमाएं होनी चाहिए, खासकर जब वह बयान किसी सार्वजनिक प्रतिनिधि या प्रभावशाली हस्ती द्वारा दिए जाएं। कंगना, जो अपने बयानों को लेकर पहले भी कई विवादों में रह चुकी हैं, अब इस कानूनी लड़ाई का सामना निचली अदालत में करेंगी। सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय ऐसे समय आया है जब सोशल मीडिया पर नेताओं और सेलिब्रिटीज के बयानों को लेकर जवाबदेही की मांग लगातार बढ़ रही है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में इस केस का ट्रायल किस दिशा में जाता है और कंगना को इससे क्या राहत मिलती है या नहीं। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने उनके लिए कानूनी राह को और लंबा और जटिल बना दिया है। सुप्रीम कोर्ट से कंगना रनौत को बड़ा झटका