बीदर: कर्नाटक के बीदर शहर में सौतेली मां ने अपनी 7 साल की बेटी की हत्या कर दी. उसने मासूम बच्ची को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. शुरुआत में महिला ने घर वालों को बताया कि बेटी गलती से गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो महिला का पर्दाफाश हो गया. अब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
ये मामला बीदर की आदर्श कॉलोनी से सामने आया है. मृतक बच्ची की पहचान 7 साल की शानवी के रूप में हुई है. उसकी सौतेली मां राधा ने शानवी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था. शानवी की सगी मां की 6 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. इसके बाद शानवी के पिता सिद्धांत ने 2023 में राधा से दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद दोनों के जुड़वा बच्चे हुए.