Breaking News

“हैवानियत का शिकार: पुरी के समुद्र तट के पास 19 साल की कॉलेज छात्रा से गैंगरेप, ब्लैकमेल कर मांगी रकम”

ओडिशा के पुरी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक समुद्र तट के पास 19 साल की एक कॉलेज छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की वारदात सामने आ रही है। पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी है कि उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

दरअसल, ये पूरी घटना पुरी जिले के ब्रह्मगिरि थाना क्षेत्र में बलिहारचंडी मंदिर के पास शनिवार को दोपहर के समय हुई है। जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय युवती और उसका पुरुष साथी एक साथ कुछ समय बिताने के लिए मंदिर के पास एक जगह गए थे। इस दौरान स्थानीय युवकों ने उनकी तस्वीरें ले ली और वीडियो बना लिया। इसके बाद युवती के साथ हैवानियत की गई।

आरोपियों ने युवती के साथी के हांथ बांध दिए

युवती की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि स्थानीय युवकों ने युवती और उसके साथी से पैसे मांगे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो समूह के दो लोगों ने छात्रा के साथ बलात्कार किया। पुलिस के मुताबिक, समूह के अन्य सदस्यों ने गैंगरेप से पहले पीड़िता के साथी के हाथ बांध दिए थे।

अब तक क्या कार्रवाई हुई?

पुलिस ने बताया है कि ये घटना बीते शनिवार को हुई थी। हालांकि, पीड़िता ने कथित रेप के सदमे से उबरने के बाद सोमवार की शाम को पुलिस के पास जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया है कि महिला का मेडिकल टेस्ट कराया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले बीते 15 जून को भी ओडिशा के गंजाम जिले के गोपालपुर समुद्र तट पर युवती से गैंगरेप की घटना हुई थी। इस सिलसिले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

About SaniyaFTP

Check Also

आंखें फोड़ी कान नोचे, शरीर पर नहीं थे कपड़े: 10 साल की लड़की से दरिंदगी की हदे पार

  ओडिशा के अंगुल जिले के शांत माने जाने वाले गांव श्यामसुंदरपुर में इस समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *