ग्वालियर: महाराजपुरा थाना निवासी एक महिला अपनी ही देवरानी की शिकायत लेकर एएसपी ऑफिस पहुची। जिसका कहना था कि उसकी अपनी देवरानी एक तांत्रिक के साथ मिलकर परिवार को परेशान कर रही है। तांत्रिक में उसकी बहन (देवरानी) को भी अपने वश में कर लिया है जो अपने पति को छोड़कर तांत्रिक के साथ रह रही है।
मेरे घर पर है तांत्रिक की नजर
दरअसल, मुरैनाके जौरा इलाके में रहने वाली रेखा कुशवाह एसपी कार्यालय पहुची थी। जिनका कहना था कि ग्वालियर के एक तांत्रिक की नजर उनके घर पर है। वह अपनी तंत्र कलाओं से उनके घर को बर्बाद कर देना चाहता है। रेखा का आरोप था कि ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले तांत्रिक बॉबी शर्मा ने देवरानी को वश में कर लिया है। देवरानी उस महिला की सगी बहन है, जिसकी शादी उसके देवर से हुई है। तांत्रिक की नजर हमारी संपत्ति पर है।
हमें और हमारे पति को गाली देता है
महिला का कहना है कि आरोपी बॉबी आए दिन उसे और उसके पति को गाली गलौज करता है । उसने जमीन के चक्कर में देवरानी को भी फंसा लिया है। वह अक्सर उनके घर पर तांत्रिक क्रियाएं कराती है। देवरानी के पति यानी देवर को भी पांच दिन तक बंधक बनाकर मारपीट की है।
जमीन खरीद फरोख्त करता है तांत्रिक
वहीं, शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि बॉबी शर्मा जमीन की खरीद फरोख्त का काम करता है। जमीन हड़पने के लिए अक्सर तंत्र मंत्रा करता है। कभी भभूति फेंकता है तो कभी नींबू काटकर रखता है। पूरा परिवार इससे दहशत में हैं।
फरियादी का यह भी कहना है की उसकी देवरानी भी अब तांत्रिक के पास है। वह भी उसी के वश में तंत्र मंत्र में साथ देने लगी है, यहां तक कहने लगी है कि मारपीट कर देवर को ‘ड्रम’ में भर देगी। उसकी देवरानी धमकी देती है कि अगर पीछे नहीं हटी तो पूरे घर को बर्बाद कर देगी।
पुलिस ने डराकर वापस भेज दिया
जब वह अपनी शिकायत महाराजपुरा पुलिस थाने में गई तो वहां भी पुलिस ने डरा कर वापस भेज दिया। कहा कि तुम्हारी देवरानी तुम्हारे ही खिलाफ तंत्र मंत्र कर देगी। अपनी बहन और तांत्रिक से परेशान महिला अब एसपी कार्यालय में गुहार लगा रही कि कोई सुनवाई हो जाए। उसकी बहन देवर को तलाक दे दे और हमारा घर छोड़ दे। वहीं, मामले में सीएसपी नागेंद्र सिकरवार का कहना है कि महिला अपनी शिकायत लेकर आई है। मामले की जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा, उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।