– जिला उद्योग व्यापार मंडल की नगर कमेटी का विस्तार
– बैठक करते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
फतेहपुर। गुरुवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक शहर के हरिहरगंज स्थित एक होटल में प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में व्यापारी जयप्रकाश पटेल के यहां 18 लाख की चोरी के संबंध में चर्चा हुई। इस घटना के संबंध में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक से 15 दिन पहले मिल चुका है और पुलिस अधीक्षक ने तीन दिन का समय दिया था परंतु आज तक घटना का खुलासा नहीं हुआ। जबकि वारदात के बाद ही राधानगर थाना प्रभारी ने अपराधियो को पकड़ लिया था। अपराधियों द्वारा वारदात को कबूल भी किया गया और 16 लाख रुपये घर में होने की बात भी स्वीकार की थी परन्तु थाना प्रभारी ने मात्र एक लाख की रिकवरी दिखाई थी और अपराधियों को हल्की धाराओं में चालान करके जेल भेज दिया था। जिनकी दूसरे दिन ही जमानत भी हो गई। अब अपराधी खुलेआम घूम रहे है और उल्टा व्यापारी को धमका रहे हैं। बैठक में नगर कमेटी का विस्तार करते हुए सयुक्त मंत्री के पद पर मो० इशरत खान को मनोनीत किया गया। बैठक में समस्त व्यापारियों ने जीएसटी की दरों को कम करने पर प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को बधाई दी। बैठक में वितरक संघ अध्यक्ष प्रकाश सिंह, महामंत्री बद्री विशाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष राम बाबू गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, राज कुमार मिश्रा, अरविंद आर्या, जय प्रकाश पटेल, ज्ञानेंद्र सिंह, मो० अकरम, मो० इमरान खान, वरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, मो० इशरत खान, मो० आरिफ आदि व्यापारी मौजूद रहे।
