ड्रोन की अफवाहों से रहें सावधान, पर्वों में बनाए रखे सौहार्द

– पुलिस अफसरों ने व्यापारियों संग की बैठक
–  व्यापारियों संग बैठक करते पुलिस अफसर।
फतेहपुर। पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अफसरों ने व्यापारियों संग बैठक की। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी सदर गौरव शर्मा ने की। बैठक में शहर कोतवाल तारकेश्वर राय, राधानगर थाना प्रभारी दिनेश मिश्र, बिंदकी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृंदावन राय ने भी हिस्सा लिया।
बैठक में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, वरिष्ठ जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू,युवा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों को अवगत करवाया। खखरेरू व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व युवा अध्यक्ष उवेश खान ने खखरेरू नगर पंचायत के अंतर्गत दरियामऊ, रक्षपालपुर व खखरेरू नगर में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग रखीं जिस पर क्षेत्राधिकारी सदर गौरव शर्मा ने थानाध्यक्ष खखरेरू विद्याप्रकाश सिंह को गश्त बढ़ाए जाने को लेकर निर्देशित किया। मवई गणेशपुर बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष सोनी, संगठन मंत्री मोहित कुमार ने मवई बाजार चौराहे में प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का अनुरोध किया। ड्रोन की अफवाहों से सावधान रहने को कहा गया। आने वाले पर्व नवरात्रि को आपसी भाईचारे वा प्रेम एवं सौहार्द से बनाए जाने को लेकर सहमति हुई। पचास नंबर गेट पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद होने से बांदा सागर रोड पर अधिकारियों ने सड़क पर अतिक्रमण न किए जाने का अनुरोध किया। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष बृजेश मिश्र, मंत्री राजीव सिंह, अनुपम शुक्ल, कमलेश बाजपेई, शमीम अहमद, संजय तिवारी, हरिकृष्ण शर्मा, धर्मेंद्र सिंह उर्फ बालाजी, उवैस खान, कासिम, मसरूर अहमद, जैनुल, अखिलेश तिवारी, विनय सिंह, उपेंद्र सिंह यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

About SaniyaFTP

Check Also

परिषद ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का किया स्वागत

– वैश्य समाज के उपवर्गों को एकजुट कर समाज को करें मजबूत: चारु –  राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *