राजस्थान के छिंदवाड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां साधुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी. इस घटना में 4 साधुओं की मौत हो गई. कार में 7 साधु सवार थे, जिनमें से तीन साधुओं को गांव वालों ने बचा लिया. हादसे में घायल साधुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना शुक्रवार शाम को हुई, जब कार सवार मध्य प्रदेश के बैतूल से चित्रकूट लौट रहे थे.
बताया जा रहा है कि कार सवार धार्मिक अनुष्ठान की यात्रा करने के लिए निकले थे. वह बैतूल के बालाजीपुरम धाम में दर्शन करने के लिए गए थे. दर्शन करने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे. तभी टेमनी खुर्द के पास नेशनल हाईवे पर अचानक उनकी कार का टायर फट गया और ड्राइवर का कार से कंट्रोल हट गया. ऐसे में कार बेकाबू हुई और पेड़ से टकराते हुए हाईवे किनारे बने एक कुएं में जा गिरी. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी की.