जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसका लगातार यौन शोषण किया गया। वहीं, पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पूरा मामला आटा थाना क्षेत्र का है। यहां पर पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी समीर ने 29 फरवरी, 2024 को पीड़िता को अपने घर बुलाया और वहां उसने मिठाई में कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे युवती बेहोश हो गई, फिर समीर ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और इसका एक अश्लील वीडियो भी बना लिया।