माँ आनंदी मन्दिर में भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

भक्ति भाव से गूंजा मंदिर परिसर
– मां आनंदी मंदिर में भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते भक्त।
बिन्दकी/फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के गाँव देवरी बुजुर्ग स्थित माँ आनंदी मन्दिर में नवरात्रि पर भव्य सजावट और विशेष आयोजन किया गया। शनिवार को समस्त देवरी परिवार व श्री बालाजी सेवा न्यास के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पहले यज्ञ वेदी में आहुतियां दी गई। धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और माँ आनंदी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। मन्दिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा-अर्चना के बाद भंडारे की व्यवस्था की गई। जिसमें ग्रामीणों और आगंतुकों ने भक्ति भाव से भाग लिया। संगीतमय सुंदरकांड मे श्रद्धालुओ ने सुंदरकांड का पाठ कर भावविभोर हुए। भजन-कीर्तन के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया। स्थानीय लोगों ने आयोजन में बढ़-चढ़कर सहभागिता की। इस अवसर पर गाँव के गणमान्य लोगों सहित आस-पास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पहुंचे। प्रमुख रूप से समाजसेवी लक्ष्मीचन्द्र ओमर उर्फ मोना, अशोक चंद्र बाजपेई, कन्हैया, रवि ओमर, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता, विमलेश ओमर, प्रशांत ओमर, आलोक गौड़, आदर्श चौहान, विवेक चौहान, शिवप्रकाश शुक्ला, राघव ओमर, उज्ज्वल ओमर, अनमोल ओमर, ऋतिक ओमर मौजूर रहे।

About SaniyaFTP

Check Also

परिषद ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का किया स्वागत

– वैश्य समाज के उपवर्गों को एकजुट कर समाज को करें मजबूत: चारु –  राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *